- विधायक मंगल कालिंदी एवं जिला परिषद डॉ. परितोष ने किया उद्घाटन
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गोविंदपुर अन्ना चौक से गिट्टी मशीन तक सड़क पर लाइट अधिष्ठान कार्य का उद्घाटन विधायक मंगल कालिंदी एवं जिला परिषद डॉ. परितोष ने किया. इस कार्य का उद्देश्य बढ़ती दुर्घटनाओं को रोकना और सुरक्षा बढ़ाना था. विधायक मंगल कालिंदी ने बताया कि इस क्षेत्र में अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती थीं, और हाल ही में दो व्यक्तियों की मौत हो गई थी. इस स्थिति को देखते हुए रोड लाइट स्थापित की गई है. आगे भी अन्य क्षेत्रों में इसी तरह के कार्य किए जाएंगे. इसके बाद, स्थानीय जनों ने विधायक मंगल कालिंदी का अभिनंदन किया और एनएच 33 तक एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने की मांग उठाई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : चेयरमैन के बटन दबाते ही रोशनी से नहाया जुबिली पार्क
रोड लाइट स्थापना से सुरक्षा में होगी वृद्धि
इस अवसर पर जिला परिषद डॉ. परितोष ने कहा कि अन्ना चौक से गिट्टी मशीन तक इलाके में बिजली पोल और तार की कमी के कारण घना अंधेरा रहता था, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ता था. अब, बिजली विभाग के सहयोग से पोल और तार लगाकर वहां रोड लाइट स्थापित की गई है, जो जनता की लंबी प्रतीक्षित मांग थी. उद्घाटन समारोह में रामनवमी सिंह, अशोक सिंह, श्याम किशोर सिंह, राजबान सिंह सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित थे.