फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर में गोविंदपुर जलापूर्ति योजना का संचालन कर रहे जेमिनी इंटरप्राइजेज को पेयजल विभाग द्वारा 12 महीना से पेमेंट नहीं होने के कारण उनके द्वारा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना को व्हाट्स अप के माध्यम से नोटिस देकर ठप कर दिया गया था.

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह ने कहा की गोविंदपुर जलापूर्ति योजना अपने शुरुआती दौर से ही विवादों से घिरा हुआ है आए दिन कभी विभाग कि लापरवाही, कभी ठेकेदार की लापरवाही से यह योजना शुरू होने से पहले ही अपनी दम तोड़ रही है. आज 24 पंचायत के लाखों आबादी बूंद बूंद पानी के लिए तरस रही है. कुछ दिन पूर्व भी तीन दिनों के लिए जलापूर्ति बाधित थी. इधर एक बार फिर जलापूर्ति ठप होने से हाहाकार मच गया है.

जिला प्रशासन,पेयजल विभाग इस ओर कोई ठोस पहल करने को तैयार नहीं है.अगर ऐसी स्थिति रही तो आने वाले दिन भीषण गर्मी में आने बड़ी आबादी पानी पानी के लिए तरसती रहेगी. यह योजना शुरू से ही लूट खसोट की योजना रही. हम सभी लोग जिला प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि जलापूर्ति योजना को सुचारु करने हेतु कोई ठोस पहल करें अन्यथा जनता आंदोलन के लिए सड़क पर निकलेंगे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version