काले ने कई स्थानों पर तिरंगा यात्रा को लेकर की बैठकें

Jamshedpur.
मां भारती के वीर सपूत भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु के बलिदान दिवस पर ‘नमन’ द्वारा संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में 23 मार्च को आयोजित तिरंगा यात्रा को सफल बनाने हेतु नमन कार्यालय, ह्युमपाइप, केबुल टाउन, गोलमुरी, देवनगर सहित अन्य स्थानों पर बैठकों में शामिल होकर तिरंगा यात्रा में शामिल होने का आग्रह किया.


इस मौके पर काले ने कहा कि राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने में समर्पित सेवा के लिए सदैव तत्पर रहें, राष्ट्र की अखंडता को अक्षुण्ण रखने का संकल्प लेकर इस तिरंगा यात्रा में शामिल होकर देश की एकता और अखंडता के के खिलाफ जो ताकतें काम कर रही है उन्हें मुंह तोड जवाब दें.
इन बैठकों को सफल बनाने में मनीफीट से लखींदर सिंह लाली, सरजीत सिंह, रसपाल सिंह, अमर सिंह, मोंटी सिंह, आशीष उपाध्याय, बलदेव कुमार गोलमुरी से मनोज कुमार खत्री, गुरुचरण सिंह बिल्ला, करमजीत सिंह कम्मे, सुरजीत सिंह, बबलू पाजी, उमा शंकर सिंह, गुड्डू, कुनाल, शंभू सिंह ,देबू प्रमाणिक, राकेश पांडे नमन कार्यालय से धीरु कालतनीया, प्रकाश काविठीया, दिलीप, बिनोद भिरभरिया, पिंटू भिरभरिया ह्युमपाइप से अंकेश भुइया, सुनील पांडे, जॉनी भुइयां, संजय मिश्रा, सोनू, अनीश कुमार सिंह, दीपक मिश्रा केबुल टाउन से ओमप्रकाश सिंह, अजय सिन्हा, अभिषेक कुमार, सुरेश दास, देवाशीष झा देवनगर से मनु ढोके, रामा राव, रवि गोप, मंटु मछाव, श्याम गोप, विमल भोई एवं अन्य का योगदान रहा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version