फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में ललित नारायण सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति द्वारा आगामी 19 और 20 अप्रैल को मिथिला महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा. महोत्सव को लोक संस्कृति से जोड़कर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें मिथिला की परंपरागत हस्तशिल्प कला को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जाएगा.
सिक्की-मौनी आदि की कला किस प्रकार नई पीढ़ी तक पहुंचे इसके लिए इस कला के विक्रय सह प्रदर्शन के साथ-साथ बनाने की कला भी प्रदर्शित की जाएगी. साथ ही मैथिली साहित्य की पुस्तकों की भी प्रदर्शनी रहेगी ताकि जमशेदपुर के मैथिली भाषा-भाषियों को अपनी पसंद की पुस्तक क्रय करने का अवसर मिल सके.
मिथिला चित्रकला (पेंटिंग) विश्व भर में अपनी अलग पहचान बना चुकी है. नित्यप्रति बाजार की मांग के अनुरूप इसमें भी नए-नए प्रयोग हो रहे हैं. यह महोत्सव मिथिला चित्रकला के प्रेमियों के लिए भी एक अवसर होगा जब वह इस कला से सुसज्जित साड़ी चादर, पाग, दुपट्टा आदि देख और खरीद पाएंगे.
ललित नारायण मिश्र सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति की महिला शाखा द्वारा मिथिला हाट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें महिलाओं के द्वारा मिथिला के परंपरागत व्यंजनों की प्रदर्शनी लगेगी. शहर में मिथिला की परंपरागत शैली जिसमें रसायन का प्रयोग नहीं होता है का उपयोग कर जिस खाद्य पदार्थों का निर्माण होता है. उसकी भी प्रदर्शनी सह विक्रय स्टॉल को इस महा महोत्सव में स्थान दिया गया है. इसमें अदौरी, दनौरी तिलौरी, कुम्हरौरी, पापड़ आदि का स्टॉल लगाया जाएगा. इसके साथ ही मुरही, कचरी, माछ, टिकड़ी, पुरकिया दलिपुरी, मखानक खीर आदि से संदर्भित स्टॉल लगेगा.
संध्याकाल रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लोकधर्मी आयोजन किया गया है, जिसमें देश भर के कई नामचीन गायिकाओं और गायक को बुलाया गया है. इस महोत्सव में मिथिला की पारंपरिक नृत्य और संगीत को देखने का मनोरम अवसर प्राप्त होगा. इसके लिए वैश्विक स्तर पर प्रसिद्ध नेपाल की मंडली को बुलाया गया है जो झिझिया, जट जटिन,डोमकछ आदि लोक नृत्यों की प्रस्तुति करेगी.
महोत्सव के अवसर पर एक सम्मान सत्र का विभाजन किया गया है जिसमें संस्था को सहयोग करने वाले कई समाजसेवियों को सम्मानित किया जाएगा. साथ ही समाज के विविध वर्गों के कई मेधावी लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा. मिथिला महोत्सव का आयोजन बिरसा मुंडा ऑडिटोरियम, सूर्य मंदिर परिसर, सिदगोड़ा में होगा.
महोत्सव की सफलता के लिए कई प्रकार के उप समितियों का गठन किया गया है और अलग-अलग क्षेत्र में प्रचार प्रसार के लिए कार्यकर्ताओं को भी लगाया गया है. 16 अप्रैल को समस्त कोल्हान क्षेत्र में इसके प्रचार के लिए प्रचार रथ भी रवाना किया गया है. संवाददाता सम्मेलन में समिति के अध्यक्ष जयचंद्र झा, महासचिव शंकर कुमार पाठक एवं कोषाध्यक्ष बैजू मिश्र द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.
संवाददाता सम्मेलन में कहा गया कि अतिथि के रूप में झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री सह ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास, जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो, जोनल आईजी अखिलेश झा आदि अन्य कई लोग अतिथि के रूप में शामिल होंगे. संवाददाता सम्मेलन में अशोक झा पंकज, सरोजकांत झा, निवास झा, राजीव ठाकुर, विक्रम आदित्य सिंह, रविंद्र कुमार मिश्र, मनोज झा, ब्रजकातं झा, गोपाल झा,संजीव झा आदि समस्त कार्यकारिणी सदस्य गण उपस्थित थे.