फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह की अध्यक्षता में सभी गुरुद्वारा एवं संस्थाओं की एक बैठक आयोजित की गई. इसमें बताया गया कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहादत को समर्पित तख्त श्री हरि मंदिर जी पटना साहिब के सहयोग से विभिन्न विभिन्न गुरुद्वारों में 17 नवंबर से 25 नवंबर तक धार्मिक समागम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है.
बैठक में जानकारी देते हुए प्रधान भगवान सिंह ने बताया कि पटना साहिब के सहयोग से कथावाचक हजूरी रागी जत्था एवं ढाढी जत्था भेजे जा रहे हैं. इसका विभिन्न गुरुद्वारा कमेटियों को लाभ उठाना चाहिए. बैठक में 17 नवंबर से 25 नवंबर तक विभिन्न गुरुद्वारों में होने वाले धार्मिक समागमों की तारीख तय की गई जिसमें 17 नवंबर को नामदाबस्ती गुरुद्वारा में दिन के 10 बजे से 12 तक एवं शाम 7 से 9 बजे तक बर्मामाइंस गुरुद्वारा 18 नवंबर को दिन में गोलपहाड़ी गुरुद्वारा शाम को रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा, 19 नवंबर को दिन में चाईबासा गुरुद्वारा शाम को चक्रधरपुर गुरुद्वारा, 20 को दिन में कदमा गुरुद्वारा एवं शाम को टिनप्लेट गुरुद्वारा, 21 नवंबर को दिन में बागबेड़ा शाम को टेल्को गुरुद्वारा, 22 नवंबर को दिन में सोनारी गुरुद्वारा एवं शाम को जुगसलाई गौरी शंकर रोड गुरुद्वारा, 23 नवंबर को दिन में किताडीह गुरुद्वारा एवं शाम को बिरसानगर गुरुद्वारा, 24 नवंबर को दिन में बिष्टुपुर गुरुद्वारा एवं शाम को सुंदरनगर गुरुद्वारा, 25 नवंबर को मानगो गुरुद्वारा में अंतिम सेंट्रल दीवान सजाया जाएगा.
चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने बताया अन्य बाकी सभी गुरुद्वारों कमेटियों से सहमति लेकर उनकी भी तारीख की घोषणा कर दी जाएगी. बैठक में प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, गुरमीत सिंह, धर्म प्रचार कमेटी अकाली दल के प्रधान सुखदेव सिंह खालसा, चेयरमैन रामकृष्ण सिंह, रविंद्र सिंह, अमृतपाल सिंह, सीजीपीसी उपाध्यक्ष चंचल सिंह, बलदेव सिंह, अमरजीत सिंह गांधी, महासचिव गुरुचरण सिंह बिल्ला, कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी, सलाहकार सुखविंदर सिंह राजू, सुखदेव सिंह बिट्टू, प्रधान दलजीत सिंह, प्रधान बलविंदर सिंह, प्रधान सुरेंद्र सिंह, प्रधान लखविंदर सिंह, प्रधान बलबीर सिंह, प्रधान रणजीत सिंह मथारू, प्रधान गुरप्रीत सिंह राजू, प्रधान परमजीत सिंह रोशन, अर्जुन सिंह वालिया, बलकार सिंह, प्रधान सतबीर सिंह, चेयरमैन गुरदयाल सिंह, हरभजन सिंह, हरजीत सिंह लाडी, गुरजीत सिंह पिंटू, सुरेंद्र पाल सिंह शिंदे, मान सिंह, सेंट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह, महासचिव सुखवंत सिंह, सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान रविंदर कौर, चेयरमैन कमलजीत कौर, उपाध्यक्ष परविंदर कौर, महासचिव सुखवंत कौर, परमजीत कौर आदि कई लोग शामिल थे.
