फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के ईस्ट प्लांट बस्ती में मंगलवार को 32 वर्षीय दयाशंकर का शव उसके घर में फंदे से लटकता हुआ बरामद किया गया. वह अपने परिवार से अलग किराए के मकान में रहता था.
पड़ोसियों ने दयाशंकर को फांसी पर लटका देख, इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची बर्मामाइंस थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
परिजनों के अनुसार, दयाशंकर नशे का आदी था. वह सैलून संचालक था और संभवत मानसिक तनाव में था. पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही जमशेदपुर में आत्महत्या बढ़ने की घटना में लगातार वृद्धि हो रही है.