जमशेदपुर।
देश में जीएसटी लागू हुए छः साल हो गए हैं. इसको लेकर शनिवार को जमशेदपुर जीएसटी कार्यालय में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. उक्त बैठक में करदाता, टैक्स कलेक्टर और जीएसटी अधिकारी शामिल हुए और अपने- अपने विचारों का आदान प्रदान किया. इस संबंध में जमशेदपुर सर्किल के जीएसटी अधीक्षक एमके सिंह ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में जमशेदपुर सर्किल ने रिकॉर्ड 1.87 करोड़ राजस्व संग्रह किया है, जबकि 1.60 लाख करदाता भी बढ़े हैं. उन्होंने बताया कि लोगों में जीएसटी के प्रति रुझान बढ़े हैं. विभाग लगातार लोगों को जागरूक करने के साथ राजस्व संग्रह में तेजी ला रही है.