साकची थाना के सामने आंधी तूफान के बीच पेड़ गिरने से हो गए थे घायल, सीसीयू में हो रहा था इलाज






































फतेह लाइव, रिपोर्टर.
साकची गुरुद्वारा बस्ती निवासी गुरदीप सिंह पप्पू का इलाज के दौरान बुधवार की शाम टाटा मेन अस्पताल में निधन हो गया. इसके बाद उनके घर में मातम पसर गया. घटना की सूचना पर समाज के लोग उनके घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस देने में लगे हुए हैं.
आपको बता दें कि मंगलवार शाम आई तेज आंधी तूफान के बीच एक दर्दनाक घटना घटी थी. साकची थाना के सामने मुख्य सड़क पर एक विशाल पेड़ की बड़ी टहनी गिर गई थी. इस घटना में पेड़ के नीचे तूफान से बचने के लिए शरण लिए साकची गुरुद्वारा बस्ती निवासी गुरदीप सिंह पप्पू गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
उन्हें उनके दोनों बेटे, स्थानीय लोग पुलिस के सहयोग से टाटा मेन अस्पताल ले गए, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी. सीसीयू में उनका इलाज चल रहा था. वह टिस्को कंपनी से निकलकर घर लौट रहे थे. कंपनी में उनका ठेका पर काम चलता है. तभी बारिश और आंधी के बीच शाम साढ़े सात बजे वह साकची थाना के पास रुक गए, जहां यह दर्दनाक हादसा हो गया था. उस वक्त उनके दो बेटे भी साथ मौजूद थे.
झामुमो नेता सह समाजसेवी हरजीत सिंह ने घटना पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को उनकी अंतिम शव यात्रा निकाली जाएगी.