फतेह लाइव, रिपोर्टर.

गुरु नानक उच्च विद्यालय, मानगो में मंगलवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 2024-2025 की झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उन्होंने अपने संबोधन से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया.  राय ने कहा की विद्यार्थी जो भी अध्यन्न करते है उसपर मनन भी करे ऐसा करने से उनके याद रखने की क्षमता और अधिक प्रभावशाली होगी. जो विद्यार्थी इस परीक्षा में बहुत अच्छे अंक नही प्राप्त कर सके वे निराश होने के बजाय इस आयोजन से प्रेरणा लेकर अधिक परिश्रम करे और आने वाले भविष्य में और बेहतर करने का प्रयास करे.

समारोह में प्रिय कुमारी ने प्रथम स्थान, नंदिनी सिंह ने द्वितीय स्थान तथा ऋतिका सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त किशोर दास, माही कुमारी, सुमन दत्ता, चाँदनी कुमारी, अनन्या कुमारी, लक्ष्मी कुमारी एवं देव चंद्र को भी श्री राय के करकमलों द्वारा पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनता दल (यूनाइटेड) के जिला अध्यक्ष  सुबोध श्रीवास्तव, जिला के महा सचिव सह मानगो गुरु द्वारा प्रबंधक समिति के चेयरमेन सरदार कुलविन्दर सिंह पन्नू, चेयरमेन सिटी भटिया, जिला प्रवक्ता आकाश शाह, मंडल अध्यक्ष लालू गौड, विधायक प्रतिनिधि पिंटू सिंह, संतोष भगत, अवतार सिंह तारी विशेष रूप से उपस्थित रहे. विद्यालय के सचिव सरदार संतोख सिंह एवं प्रधानाध्यापक सुरेश सिंह जी ने अंग वस्त्र एवं बुके देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया. मंच संचालन एवं स्वागत भाषण श्रीमती मधुलिका राय ने प्रस्तुत किया, तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री पलविंदर सिंह द्वारा किया गया। कार्य कर्म को सफल बनाने में मनदीप सिंह, रविन्द्र सिंह,श्री राकेश कुमार ओझा, श्रीमती मनविंदर कौर, श्रीमती रविंदर कौर आदि ने योगदान दिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version