साल भर आयोजित होंगे कार्यक्रम, 25 को साकची व 26 को जुगसलाई में सजेगा दीवान

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सिखों के नवें गुरु तेग बहादुर जी के 350 वें शहादत को समर्पित कार्यक्रम शहर में पूरे साल भर तक आयोजित होंगे. इसे लेकर संस्था वीर खालसा सेवा दल से जुड़े लोगों ने मंगलवार को बैठक की और इसकी रूपरेखा तैयार की. तय हुआ कि कार्यक्रम की शुरुआत साकची एवं जुगसलाई में कीर्तन दरबार से होगी.

यह भी पढ़े : Dumka : अंतिम समय तक मदद को आगे आया AISMJWA

25 अप्रैल की सुबह एवं शाम का दीवान साकची गुरुद्वारा तथा 26 अप्रैल को सुबह एवं शाम का दीवान जुगसलाई स्टेशन रोड गुरुद्वारा में सजेगा. इसमें भाई रविंदर सिंह यूके वाले और हेड ग्रंथी सिंह साहिब बचितर सिंह शहादत का इतिहास और कथा से संगत को निहाल करेंगे. कार्यक्रम को लेकर साकची गुरुद्वारा के लंगर हॉल से एक पोस्टर भी जारी किया गया. इस बैठक में सुखविंदर सिंह, हरवीर सिंह, हरजीत सिंह, गुरविंदर सिंह, दविंदर सिंह, चरणजीत सिंह, सतबीर सिंह सोमु, प्रभजोत सिंह, महेंद्र पाल सिंह, श्याम सिंह, निशान सिंह, सतिंदर सिंह, चंचल सिंह, समाजसेवी हरजीत सिंह मोनू आदि उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version