फतेह लाइव, रिपोर्टर.


जमशेदपुर में सिख राजनीति सुर्खियों में बनी रहती है. इससे कोई इनकार नहीं किया जा सकता, लेकिन पिछले दिनों नामदाबस्ती में एक प्रमुख हस्ती के घर साजिश के तहत लाखों की चोरी हुई. इस घटना ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया था.
इस घटना में नामदा बस्ती गुरुद्वारा नौजवान सभा के प्रधान त्रिलोचन सिंह राजा की मुख्य भूमिका उजागर हुई थी. घटना के बाद से राजा फरार है, लेकिन इस घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी नौजवान सभा के प्रधान पद को लेकर मुख्य सेवादार दलजीत सिंह ने चुप्पी रखी है. वह उन्हें पद मुक्त करने की घोषणा तक नहीं कर सके, यह संगत के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
सेंट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान को भी इस गंभीर मामले में अपना निर्णय लेते हुए राजा को पद से हटाया जाना चाहिए था. सीजीपीसी ने भी कोई हस्तक्षेप नहीं किया. सूत्र बताते हैं कि दलजीत सिंह को जीत दर्ज कराने वाले भी कुछ नाराज चल रहे हैं. दलजीत सिंह इन कई बातों के बीच घिरे हुए हैं.
चर्चा यह भी है कि लोगों के निजी कार्यक्रम में विघ्न डालने वाली कमेटी भी चुप है. कहीं यह सिख राजनीति में होने वाली उथल पुथल का तो इशारा नहीं है. कुलविंदर सिंह के एक बयान पर चुप्पी भी इशारा बयां करती है. बहरहाल, इस राजनीति में संगत पीस रही है. संगत को आगे भी क्या देखना होगा, यह सब देखने वाली बात होगी.
पिछले दिनों एक शादी समारोह के बाद हुए एक घटनाक्रम समेत तीन प्रमुख वाक्यों को सच साबित करती खबर जानने के लिए फतेह लाइव पढ़ते रहिये (चटकदार मसाला के एपिसोड में)