फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर से सटे पोटका थाना क्षेत्र के हाता चौक स्थित एचपी पेट्रोल पंप पर 6 मई को तीन अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर 25 हजार रुपये की लूट की थी. इस मामले में पुलिस ने रविवार को घटना का खुलासा करते हुए अंतर राज्यीय लूट गिरोह के सरगना फिरोज अंसारी उर्फ जल्ला फिरोज को गिरफ्तार कर लिया है. वह सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली का रहने वाला है.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : सुंदरनगर करीम तालाब के पास हाईकोर्ट के आदेश पर जमीन पर दिलाया गया दखल
पुलिस ने उसके पास से एक देसी तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पूछताछ में जल्ला फिरोज ने स्वीकार किया कि इस वारदात को उसने अपने दो साथियों शारिक शाह और अफजाल अंसारी के साथ मिलकर अंजाम दिया था. इस मामले में अफजाल अंसारी को ओडिशा की रायरंगपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अफजल को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी ताकि गिरोह से जुड़ी और जानकारी सामने आ सके.
तीसरा आरोपी शारिक शाह अब भी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. जल्ला फिरोज पर झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में लूटपाट से जुड़े कुल आठ मामले दर्ज हैं. वह सरायकेला और जमशेदपुर के अलावा कई राज्यों में सक्रिय रहकर लूट की घटनाओं को अंजाम देता रहा है. यह गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है, क्योंकि इससे अंतर राज्यीय गिरोह के नेटवर्क को कमजोर करने में मदद मिलेगी.