भारी सुरक्षा बल की मौजूदगी में चल रहा है खुदाई का काम
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सुंदरनगर के करीम तालाब के किनारे 3.35 एकड़ जमीन पर रविवार को हाईकोर्ट के आदेश पर जमीन खरीदारों को दखल दिलाने का काम किया गया. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. यह काम मजिस्ट्रेट और सुंदरनगर थाना प्रभारी पवन कुमार की मौजूदगी में किया गया. इस बीच खुदाई का काम भी शुरू कराया गया है. सात सालों पूर्व यहां पर जमीन दखल दिलाने के नाम पर खूब झमेला हुआ था, लेकिन इस बार सबकुछ शांतिपूर्वक चल रहा है.
महिला पुलिस की भी भारी संख्या में तैनाती
विधि-व्यवस्था और विरोध की समस्या को ध्यान में रखते हुए आज बड़ी संख्या में महिला पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी. हालाकि इक्का-दुक्का लोग अपनी बातों को रखने के लिए जरूर आए थे, लेकिन उन्हें जब हाईकोर्ट के आदेश की कॉपी दिखा दी गई तब वे चुपचाप चले गए.
मौजा है पुरीहासा
जिस जमीन पर दखल दिलाने का काम किया गया है उसका मौजा पुरीहासा है और थाना नंबर 1163 है. इसका खाता संख्या 6, 9 और 10 है. इसी तरह से प्लॉट संख्या 792, 766, 790, 791, 793, 749, 775, 767, 788, 789 और 794 है.
सय्यद असफाक करीम की है जमीन
जिस जमीन को दखल दिलाने का काम किया गया है वह जमीन सय्यद असफाक करीम की है. वे एसटी करीम से वंशज हैं और साकची में रहते हैं. जमीन की पावर ऑफ एटर्नी मंटू कुमार सिंह को दिया गया था. वे बागबेड़ा लाल बिल्डिंग चौक के रहने वाले हैं.
चहारदीवारी के लिए जेसीबी से खुदाई
जमीन की चहारदीवारी के लिए जेसीबी से खुदाई का काम रविवार की सुबह 11 बजे से शुरू की गई है. इसके बाद सोमवार से चहारदीवारी का काम शुरू कराया जाएगा. इसको लेकर स्थायी रूप से पुलिस बल की भी यहां पर प्रतिनियुक्ति की जाएगी.
सुंदरनगर थाना प्रभारी ने क्या कहा
पूरे मामले में मौके पर मौजूद सुंदरनगर थाना प्रभारी का कहना है कि वे हाईकोर्ट के आदेश और डीसीएलआर के आदेश का पालन कराने के लिए पहुंचे हुए हैं. उन्होंने कहा कि मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में दखल दिलाने का काम किया जा रहा है. इसको लेकर किसी तरह का विरोध नहीं है.