श्री गुरुग्रंथ साहिब जी के पहले प्रकाश उत्सव पर गोलपहाड़ी गुरुद्वारा में पहली बार रक्तदान शिविर आयोजित, 62 यूनिट रक्त संग्रह






































फतेह लाइव, रिपोर्टर।
श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रथम प्रकाश उत्सव के उपलक्ष पर रविवार को गोलपहाड़ी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सौजन्य से पहली बार गुरुद्वारा कैंपस में रक्तदान शिविर लगाया गया. इसमें सरजामदा गुरुद्वारा कमेटी ने भी सहयोग किया. गुरुद्वारा प्रधान लखविंदर सिंह की अगुवाई में पहली बार लगने वाले रक्तदान शिविर को लेकर संगत में काफी उत्साह दिखा. जहां शिविर में केवल गोलपहाड़ी ही नहीं बल्कि दूर दराज क्षेत्रों से लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. शिविर में गोलपहाड़ी सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान परमजीत कौर, पत्रकार चरणजीत सिंह की पत्नी गुरमीत कौर (स्वीटी) ने पहली बार रक्तदान किया. रक्तदान करने के बाद वे काफी उत्साहित दिखीं. उन्होंने वहां मौजूद लोगों को कहा कि पहले वह जितना घबरा रहीं थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं लगा. वह पूरी तरह से फिट हैं. उन्होंने लोगों को रक्तदान करने के प्रति उत्साहित किया. इसी तरह शिविर में कुल 62 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. एमजीएम अस्पताल ब्लड बैंक की टीम पूरी तरह सक्रिय रही.
इन अतिथियों ने बढ़ाया रक्तदाताओं का हौसला
इससे पूर्व शिविर में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रधान भगवान सिंह, झारखंड गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह, सीनियर मीत प्रधान कुलदीप सिंह बुग्गे, महासचिव गुरचरण सिंह बिल्ला, सुखदेव सिंह बिट्टू, सुखवंत सिंह सुखू, सुरेंद्र सिंह शिंदे, जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, पंसस श्वेता जैन, स्थानीय मुखिया मार्डी साकची गुरुद्वारा के प्रधान निशान सिंह, आगाज संस्था के इंदरजीत सिंह, गुरशरण सिंह, सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान रविंद्र कौर, बीबी कमलजीत कौर, सुखजीत कौर समेत कई शामिल हुए, जहां सभी अतिथियों ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया.
इनका रहा सहयोग
शिविर को सफल बनाने में गोलपहाड़ी गुरुद्वारा के प्रधान लखविंदर सिंह, चेयरमैन इंद्रजीत सिंह, सीनियर मीत प्रधान गुरचरण सिंह टीटू, महासचिव सविंदर सिंह, किताडीह गुरुद्वारा के प्रधान जगजीत सिंह गांधी, परसुडीह गुरुद्वारा के प्रधान रणजीत सिंह मथारू, सरजामदा गुरुद्वारा के प्रधान रविंद्र सिंह, परमजीत कौर, जसविंदर कौर, त्रिपता कौर, ग्रंथी गुरमीत कौर का सहयोग रहा. अतिथियों ने रक्तदाताओं का हौसला अफ़ज़ाई करते हुए रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और उपहार भेंट किया. इस मौके पर सभी अतिथियों को शॉल एवं बुके भेंट कर सम्मानित भी किया गया. इससे पूर्व गुरुद्वारा साहेब में साप्ताहिक दीवान में संगत ने हजरियां भरी और रक्तदान की सफलता की अरदास की गई.