जमशेदपुर।
हेल्प क्रॉस सोसाइटी ने सोमवार को बाराद्वारी के ओल्ड एज होम में फल, लस्सी, बिस्कुट, केक का वितरण किया. यह आयोजन मुरारीलाल नागेलिया के जन्म दिवस के अवसर पर किया गया था. मुरारीलाल नागेलिया ने बताया कि जन्मदिन पर कुछ अलग करने का मन था. सोचा कि क्यों ना परिवार से अलग रहने वाले बुजुर्गों के साथ कुछ पल बिताये जाएं, जो जीवन में यादगार रहे. बुजुर्गों के साथ यह दिन बिताकर बहुत ही अच्छा लगा. बुजुर्गों के चेहरे पर खुशी देखकर मन शांत हुआ. इस मौके पर नागेलिया परिवार के सभी सदस्य और हेल्प क्रॉस सोसाइटी के प्रेसिडेंट बीके शर्मा, अमित नागेलिया, दीपन देब, बिनोद कसेरा, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे.
घटना के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो : बीके शर्मा
वहीं, दूसरी ओर बालासोर ट्रेन हादसे पर हेल्प क्रॉस सोसाइटी के प्रेसिडेंट बीके शर्मा ने गहरा दुख जताया है. ओडिसा के बालासोर जिले में बाहानागा रेलवे स्टेशन के समीप कोरमांडल एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना ग्रस्त होने की हृदय विदारक घटना पर हेल्प क्रॉस सोसाइटी के प्रेसिडेंट बीके शर्मा ने दुख व्यक्त किया है और कहा है की यह दुखद घटना भूलने वाली नहीं है. भगवान से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. उन्होंने दुर्घटना में इलाजरत यात्रियों के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की है. साथ ही रेल मंत्रालय से इस घटना में पीछे दोषी लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.