फतेह लाइव, रिपोर्टर.

बागबेड़ा स्थित मां भारती के वीर सपूत बाबू वीर कुंवर सिंह के स्मारक स्थल पर हरेक वर्ष की भांति इस वर्ष भी उनके विजयोत्सव दिवस पर झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस मौके पर स्थानीय कमेटी के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाएं, युवाओं एवं बुजुर्गों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि मातृभूमि की आजादी में जिस साहस, समर्पण से उन्होंने अंग्रेजों से लोहा लिया वह चिरकाल तक हमें राष्ट्रसेवा की प्रेरणा देता रहेगा. अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध 80 साल की आयु में भी अदम्य साहस एवं शौर्य का प्रदर्शन करने वाले महान स्वाधीनता सेनानी, राष्ट्र गौरव, बाबू वीर कुंवर सिंह की वीरता एवं बलिदान का राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा.

इसे भी पढ़ें : Potka : ट्रेलर के धक्के से दो इलेक्ट्रिक पोल क्षतिग्रस्त

इस अवसर पर ये लोग हुए शामिल

इस मौके पर जिला पार्षद डॉ कविता परमार, पूर्व पार्षद किशोर यादव, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, मनोज सिंह, बागबेड़ा पंचायत सदस्य राजकुमार सिंह, उप मुखिया संतोष ठाकुर, बाबू कुंवर सिंह स्मारक समिति के अध्यक्ष सीएसपी सिंह, संचालक मिथलेश कुमार, दिग्विजय सिंह, झरना देवी, जूगुन पांडे मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version