फतेह लाइव, रिपोर्टर.

कोवाली थाना क्षेत्र के बालीडीह के गंगा नारायण सिंह चौक के पास नेशनल हाईवे पर गैस टैंकर लदे ट्रेलर के धक्के से दो पोल क्षतिग्रस्त हो गया. पोल क्षतिग्रस्त होने के बाद ट्रेलर भागने लगा. जिसको ग्रामीणों ने हेंसड़ा के पास पकड़ा. घटना के संबंध में हिमांशु सरदार ने बताया कि रात के 3:00 बजे रायपुर से ट्रेलर पर हैवी टैंकर लोड कर चाईबासा रुंगटा माइन्स ले जा रहा था. इस बीच बालीडीह में रोड के दोनों छोर पर लगे बिजली के पोल को तोड़ते हुए ट्रेलर भागने लगा जिसको ग्रामीणों द्वारा पकड़ लिया गया. इसके बाद ड्राइवर जितेंद्र सिंह को गांव में 4 घंटे तक बैठा कर रखा गया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बाबू कुंवर सिंह के विजयोत्सव पर पंसस व वार्ड सदस्य को किया सम्मानित

ग्रामीणों ने ड्राइवर को पुलिस के हवाले किया

ग्रामीणों की मांग थी कि बिजली के पोलों को दुरुस्त करते हुए गर्मी को देखते हुए अभिलंब बिजली बहाल किया जाए. मगर ट्रेलर मालिक द्वारा किसी तरह की दिलचस्पी नहीं दिखाई जाने पर स्थानीय लोगों द्वारा कोवाली पुलिस को घटना की सूचना दी गई. जिसके बाद कोवाली पुलिस ड्राइवर को अपने साथ ले गई एवं ट्रेलर को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version