फतेह लाइव, रिपोर्ट
सोमवार को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ऑफ़िस में सेवानिवृत्ति हुए पांच कर्मचारियों को अध्यक्ष गुरमीत सिंह एवं महामंत्री आरके सिंह ने स्मृति चिन्ह एवं शॉल देकर सम्मानित किया. इस सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त कर्मी अपने पत्नी के साथ शामिल हुए. सेवानिवृत होने वालों में जय प्रकाश शर्मा इंजिन डिविज़न, कुंदन मिंज गीयर बॉक्स असेम्ब्ली, केपी मनोहर वर्ल्ड ट्रक, मनोज कुमार रॉय और मनोज कुमार सिंह कैब एंड कॉल फैक्टरी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : Ranchi Divison : ऑपरेशन उपलब्ध – आरपीएफ हटिया ने यात्रियों से टिकटों की जलसाजी करने वाले को दबोचा
अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने अपने सम्बोधन में सभी के कुशल मंगल एवं समृद्धि की कामना की. कम्पनी को दिए योगदान की सराहना की. महामंत्री आरके सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि आप सभी के सोच और सहयोग से ही कंपनी आज अपने बुलंदियों पर है. आगे भी अपने ऐसे विचार हम सभी से साझा करते हुए कंपनी को अपना साथ देते रहने की बात की. मंच का संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया.