फतेह लाइव, रिपोर्टर.


परसुडीह पुलिस और सुंदरनगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर घनी आबादी गोलपहाड़ी बस्ती में (गुरुद्वारा के पीछे) छापामारी की है. जहां से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बारूद पटाखे बरामद किए जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि यह छापामारी गोलपहाड़ी बस्ती निवासी राजेंद्र सिंह ऊर्फ बब्बू के घर पर हुई है। जहां से उक्त भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुए हैं.
इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राजेंद्र सिंह और एक कारीगर को गिरफ्तार किया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है और इनकी निशानदेही पर अन्य जगहों पर भी चल रही है ।
यह छापामारी प्रशिक्षु डीएसपी सनी वर्धन के नेतृत्व में एक टीम के द्वारा की जा रही है। इस कारोबार की सूचना खुफ़िया विभाग को भी थी. बहुत दिनों से कारोबारी अवैध कार्य को मिलीभगत से चला रहा था. सूत्र बताते हैं कि इसके बाद जुगसलाई में भी बड़ी कार्रवाई होने की तैयारी प्रशासन कर रहा है. फ़तेह लाइव के अगले अंक में जुगसलाई में पटाखे की खबर प्रकाशित की जाएगी.