फतेह लाइव, रिपोर्टर.

श्री गुरु नानक सभा गुरुद्वारा साहिब बारीडीह प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष कुलविंदर सिंह ने कहा कि वह 2025 बैसाखी तक प्रधान हैं. सबकी सहमति से ही वह प्रधान बने थे, जबकि मेरी इच्छा प्रधान बनने की नहीं थी. दस नंबर बस्ती टीनप्लेट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार सुरजीत सिंह खुशीपुर मुझे रबर स्टैंप बनाकर रखना चाह रहे थे. जब तक उनकी मर्जी के अनुसार चला, वह मेरे साथ रहे. सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मार्ग दर्शन एवं सरदार सुरजीत सिंह खुशीपुर के मौखिक सहमति पर दस नंबर बस्ती में रहने वाले सिख परिवारों का चंदा लेना बंद कर दिया. जब मैंने उनके भाई कुलदीप सिंह खुशीपुर को वित्तीय अनियमितता बरतने के आरोप में कमेटी से निकाल दिया तो सुरजीत सिंह खुशीपुर आग बबूला हो गए और सरदार शैलेंद्र सिंह के साथ मिलकर साजिश की और गैर संवैधानिक तरीके से मीटिंग बुलाई और सरदार अवतार सिंह सोखी को प्रधान बना दिया जबकि मीटिंग बुलाने का अधिकार प्रधान अथवा महासचिव को है किसी अन्य को नहीं.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : सुंदरनगर के RAF 106 बटालियन ने मनाया शौर्य दिवस

10 नं. इलाका गोलमुरी पोस्ट ऑफिस क्षेत्र में पड़ता है

प्रधान कुलविंदर सिंह के अनुसार उन्हें सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह पर पूरा भरोसा है, वे संविधान के प्रावधान एवं परंपरा के अनुसार फैसला लेंगे. प्रधान कुलविंदर सिंह के अनुसार सुरजीत सिंह खुशीपुर, उनका भाई कुलदीप सिंह, साढ़ू जसपाल सिंह, अमरजीत सिंह भामरा, अवतार सिंह सोखी, जगदीश सिंह मोनी बागुन नगर, विद्यापति नगर, बहादुर बागान, अर्जुन बागान, न्यू बारीडीह, फौजा बागान, कालू बागान के लोगों को भ्रमित कर रहे हैं कि प्रधान कुलविंदर सिंह ने उनका इलाका बारीडीह गुरुद्वारा से निकाल दिया है और चंदा बंद कर देगा, जबकि यह पूरी तरह गलत है. केवल और केवल 10 नंबर का इलाका निकाला गया है जो गोलमुरी पोस्ट ऑफिस क्षेत्र में पड़ता है. वह सारा काम प्रधान सुरजीत सिंह खुशीपुर के सहमति से हुआ था और वह इससे मुकर नहीं सकते हैं. वह हर बैठक में हंगामा करवाते हैं जिससे वह खुद को किंग साबित कर सकें, मैं डरनेवालों में से नहीं हूं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version