फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में रामनवमी उत्सव की धूम है. जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है. इसी बीच रविवार की रात गोलमुरी मेन रोड स्थित भूंजा दुकान में आये एक सिख युवक की पगड़ी खोलकर उसके बालों से घसीट कर पीटा गया. यही नहीं उसे धार्मिक मामले को ठेस पहुंचाने वाली टिप्पणी करते हुए गंदी गंदी गालियां भी दी गई. इस बाबत शिकायतकर्ता मनीफिट सोखी कॉलोनी निवासी राजदीप सिंह ने रामदेव बगान के रहने वाले प्रणीन दुबे ऊर्फ बाबू सिंह एवं तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए न्याय की गुहार लगाई है.
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता राजदीप शराब दुकान के सामने भूंजा खरीदने गया था. तभी वहां मौजूद बाबू सिंह जो नशे में था, आने जाने वाले लोगों को गालियां दे रहा था. राजदीप के आने पर उसे भी धार्मिक मर्यादा को ठेस पहुंचाने वाली टिप्पणी की गई. राजदीप ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने मारपीट करनी शुरू कर दी. इसी बीच पगड़ी खोलते हुए बाल पकड़कर घसीटा गया और लात घूँसे चलाये गए. बाबू के अन्य तीन साथी उसे पकड़कर शराब दुकान में घुसाने लगे और मारपीट करने लगे.
राजदीप किसी तरह से वहां भागा. आरोपी बाबू का यह नंगा नाच लोग देखते रहे. राजदीप के साथ हुई घटना की जानकारी पाकर उसके मालिक सह समाजसेवी मनोज मांझी गोलमुरी थाना पहुंचे और लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की. इस घटना की सूचना आग की तरह सिख समाज में भी फ़ैल गई और समाज के लोग भी पीड़ित से मिलने पहुंचे. अब सोमवार को मामले में सिख नेता अपनी कार्रवाई करेंगे. वहीं दूसरी ओर, पर्व के दौरान मेन रोड में बीच सड़क पर घटित हुई गुंडागर्दी की घटना में जिला पुलिस का नहीं पहुंचना भी सक्रियता या मुस्तैदी की पोल खोलता है. मालूम हो कि आरोपी का भी पुराना आपराधिक इतिहास रहा है.