फ़तेह लाइव,रिपोर्ट  

गिरिडीह जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग, गिरिडीह के तत्वावधान में समाहरणालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। समाहरणालय परिसर में आयोजित इस रक्तदान शिविर में कुल 34 यूनिट रक्त दान किया गया। रक्तदान शिविर में उपायुक्त गिरिडीह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी समेत कई अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आमजनों ने भी स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया। इस संबंध में उपायुक्त  नमन प्रियेश लकड़ा ने आमजनों से रक्तदान की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान से न केवल राष्ट्रीय आवश्यकता पूरी होती है, बल्कि यह समाज एवं मानवता के प्रति एक बड़ी सेवा भी है। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा दिए गए रक्त से कई जिंदगियों को बचाया जा सकता है। इस पुनीत कार्य में सभी को जुड़कर रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़े : तेनुघाट : ओएनजीसी में नियोजन को लेकर तेनुघाट एसडीएम कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता संपन्न

इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित रक्तदाताओं को प्रोत्साहित भी किया। उन्होंने कहा कि दुर्घटना की वजह से घायल या बीमारी के कारण रक्त की कमी से जूझ रहे व्यक्ति को यदि समय पर रक्त मिल जाए तो उसका जीवन बचाया जा सकता है। साथ ही, सभी से नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील की गई और दूसरों को भी प्रेरित करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को प्रत्येक तीन माह में रक्तदान अवश्य करना चाहिए।

इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने यह भी कहा कि गिरिडीह जिले में खून की कमी के कारण किसी की मृत्यु न हो, इसे लेकर जिला प्रशासन निरंतर कार्य कर रहा है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में समय-समय पर जिला मुख्यालय समेत सभी प्रखंडों में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि अधिकाधिक संख्या में रक्त का संग्रह किया जा सके और जरूरतमंद लोगों को समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सके।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version