फतेह लाइव, रिपोर्टर
परसुडीह थाना क्षेत्र में चोरों ने शनिवार की रात एक मंदिर और एक दुकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना पर पुलिस रविवार की सुबह पहुंची और आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की. घटना के बाद दोनों मामले की लिखित शिकायत थाने में दर्ज की जा रही है. पुलिस आस-पास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें : West Singhbhum : NIA ने माओवादी गतिविधियों को लेकर 9 ठिकानों पर की छापेमारी, आपत्तिजनक सामग्री बरामद
चांदनी चौक की है घटना
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि चोरों ने सालगाझड़ी के चांदनी चौक के आस-पास में ही घटना को अंजाम दिया है. चोर मंदिर के पीछे का दरवाजा तोड़कर भीतर घुसे और मंदिर की दान पेटी को चुरा लिया. घटना की जानकारी मंदिर के पुजारी को रविवार की सुबह हुई थी. इसके बाद पुलिस को खबर की. हालांकि दान पेटी को कुछ दूरी पर ही पड़ा हुआ देखा गया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व को लेकर निकाली गई प्रभात फेरी
पुलिस की बढ़ाई परेशानी
दूसरी घटना सिंह जेनरल स्टोर की है. यहां से चोरों ने नकद राशि व कुछ सामान पर अपना हाथ साफ किया. दोनों जगहों पर ज्यादा की चोरी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस की परेशानी जरूर बढ़ गई है. थाना क्षेत्र में दो-दो चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस खासा सतर्क हो गई है.