फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर में ईद के मौके पर बाजार सजने लगे हैं. रमजान के माह के आखिरी सप्ताह में बाजार में ईद के पोशाक, अत्तर, लच्छा और सेवई की बिक्री तेजी से बढ़ गई है. इस समय दुकानों में रंग-बिरंगे नए पोशाक, सुगंधित अत्तर, और स्वादिष्ट पकवानों की सुगंध ने बाजार को महका दिया है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : बर्मामाइंस बीपीएम मध्य विद्यालय के नए बाथरूम में चोरों ने घुसकर की चोरी

ईद के मौके पर नये पोशाक का खासा महत्व है. लोग इस दिन नए कपड़े पहनकर नमाज अदा करते हैं और परिवार के साथ इस खास दिन को मनाते हैं. साथ ही घरों में सेवई और लच्छा जैसे लजीज पकवान बनाए जाते हैं, जिनका स्वाद लोगों को बहुत भाता है. साकची मस्जिद के पास लच्छा का बाजार भी सज चुका है, जहां लखनऊ और राजस्थान से आए हुए स्पेशल लच्छा की बिक्री हो रही है। जैसे-जैसे ईद नजदीक आती जाएगी, बाजार में बिक्री और बढ़ेगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version