महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने पार्टी में किया स्वागत
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में भारतीय जनतंत्र मोर्चा के जिला मंत्री सह अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष विकास गुप्ता के नेतृत्व में पूर्वी विधानसभा के दर्जनों युवा एवं वरिष्ठ समाजसेवियों ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा। भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने साकची स्थित भाजपा जिला कार्यालय में युवाओं को पार्टी का अंगवस्त्र भेंटकर एवं मिठाई खिलाकर पार्टी में स्वागत किया।
इस मौके पर भुइयांडीह निवासी सतीश गुप्ता, बारीडीह निवासी कुमुद कुमार, दिनेश प्रसाद एवं संजय सिंह, बिरसानगर निवासी संजय चौरसिया, रवि उपाध्याय, टेल्को निवासी जन्मंजय पांडेय, होम पाइप निवासी विजय कुमार खंडवाए और ऋषि गुप्ता समेत अन्य भाजपा में शामिल हुए। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा, भाजपा जिला महामंत्री अनिल मोदी, कार्यालय प्रभारी सुबोध झा, सह प्रभारी संजीव चौरसिया जिला मीडिया सह प्रभारी अखिलेश सिंह, बिरसानगर मंडल अध्यक्ष बबलू गोप, जिला आईटी सेल सह प्रभारी उज्वल सिंह, युवा मोर्चा के चाईबासा प्रभारी शैलेश गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।
इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने शामिल युवाओं को पार्टी की नीति-सिद्धांतों से अवगत कराते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रवादी विचारधारा आज देश के हर कोने में फैल चुकी है। मोदी जी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के सिद्धांत ने देश की जनता में नई आशा और विश्वास का संचार किया है। राज्य के झामुमो-कांग्रेस सरकार ने युवाओं के साथ सबसे अधिक धोखा और छल किया है। आज प्रदेश का युवा आने वाले भाजपा सरकार के नेतृत्व से आशान्वित है। भाजपा परिवार में सभी युवाओं का स्वागत हैं। हमें पूर्ण विश्वास है कि सभी युवा साथी पार्टी की विचारधारा को अपनाते हुए देश और समाज की सेवा में जुटेंगे।
पार्टी में शामिल समाजसेवियों ने कहा कि भाजपा की राष्ट्रवादी विचारधारा, देश के प्रति समर्पण और कार्यकर्ताओं की सेवा भावना से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हो रहे हैं। पिछले पांच साल में राज्य की झामुमो-कांग्रेस सरकार ने युवाओं के हितों की सबसे ज्यादा अनदेखी की है। आगामी विधानसभा चुनाव में सभी युवा पूरी मजबूती से भाजपा-एनडीए की सरकार बनाने में योगदान देगी।