स्वतंत्रता दिवस का यह ऐतिहासिक दिन मां भारती के वीर सपूतों के संघर्ष, त्याग और बलिदान को याद करने का दिन है – काले

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

देश में 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस उमंग, उत्साह और हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता एवं शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले ने देवनगर बाराद्वारी, सांई सरस्वती इंग्लिश स्कूल, न्यू बारीडीह, बिरसानगर, बिरसा सेवा दल-पंचायत समिति, बिरसानगर जोन 1B, मुखी समाज, ट्यूब हरीजन बस्ती, बारीडीह, लोक सेवा एकता संघ, बागुनहातु, रजक समाज, संत गाडगे बाबा भवन, मनीफीट, श्री कलगीधर मध्य विद्यालय, टुइलाडूंगरी, श्री विजय बजरंग मंदिर जंबू अखाड़ा सहित दर्जनों जगह पर ध्वजारोहण किया।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : बर्मामाइंस खालसा मिडिल स्कूल में बिल्डर टीटू वालिया ने किया झंडोतोलन, देश के प्रति समर्पण का लिया प्रण

ध्वजारोहण के बाद लोगों को संबोधित करते हुए काले ने कहा आज का दिन हम 140 करोड़ देशवासियों के लिए ऐतिहासिक दिन है। आज हम सभी आजादी का उत्सव मना रहे हैं। आज का दिन हमें उन वीर सपूतों, महान अमर बलिदानियों की याद दिलाता है। जिनके त्याग, संघर्ष और बलिदान की वजह से हम स्वतंत्रता दिवस मना पा रहे हैं।

आज का दिन उन तमाम वीर सपूतों को नमन एवं वंदन करने का दिन है। स्वतंत्रता दिवस का दिन हम सभी के लिए उत्साह मनाने के साथ-साथ प्रण लेने का भी दिन है कि हम शहर, समाज, राज्य और देश के लिए अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएं।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version