फतेह लाइव रिपोर्टर
सामाजिक संस्था आगाज के संस्थापक अध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने 23वीं बार प्लेटलेट्स दान किए. इस बार उन्होंने प्लेटलेट्स दान करते हुए इसे हजारीबाग निवासी शहीद कैप्टेन करमजीत सिंह बक्शी की शहादत को समर्पित किया. यह प्लेटलेट्स दान एक जरूरतमंद मरीज की जान बचाने के लिए किया गया था, जिनका इलाज बिना प्लेटलेट्स के संभव नहीं था. ब्लड बैंक द्वारा संपर्क किए जाने पर इंदरजीत सिंह ने तत्परता से प्लेटलेट्स दान किए. इससे पहले भी वह 22 बार प्लेटलेट्स दान कर चुके हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मानगो गुरुद्वारा कमिटी ने लावारिस बुजुर्ग का किया अंतिम संस्कार
इंदरजीत सिंह ने कहा कि शहीद कैप्टेन करमजीत सिंह बक्शी के बलिदान को नमन करते हुए, आज का प्लेटलेट्स दान उनके शहीद होने की याद में किया गया है. उनका बलिदान देश की सेवा में अनुकरणीय है और यह युवा पीढ़ी को देशभक्ति की प्रेरणा देता है. इस मौके पर हिंद एकता सामाजिक संस्था के अध्यक्ष सिमरन भाटिया, युवा नेता कुमारेश उपाध्याय, और ब्लड बैंक के अरिजित सरकार भी उपस्थित थे.