फतेह लाइव, रिपोर्टर.
साकची शीतला मंदिर के पास इंडी गंठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती ने शुक्रवार को चुनावी कार्यालय का उदघाटन किया. इस मौक़े पर जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, पोटका विधायक संजीव सरदार, झामुमो जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन, झामुमो के वरिष्ठ नेता प्रमोद लाल, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे समेत कई समर्थक और कार्यकर्त्ता मौजूद रहे.
समीर मोहंती ने कहा की यह चुनावी कार्यालय बुराई में अच्छाई का जीत साबित होगा और दस साल से पूर्वी की जनता को ठगने वाले भाजपा के सांसद विद्युत वरण महतो को चुनाव में करारी हार देने का काम करेगा. मंगल कालिंदी ने कहा कि चुनावी कार्यालय के खुलने से सभी कार्यकर्ताओं के बीच आपसी समन्वय बना रहेगा. सभी मेहनत कर चुनाव में भारी अंतरों से अपने उम्मीदवार को विजयी बनाने का कार्य करेंगे.