फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के गोलमुरी टीनप्लेट स्थित इंटक कार्यालय में इंडिया गठबंधन के जेएमएम प्रत्याशी समीर मोहंती ने यूनियन के पदाधिकारीयों के साथ बैठक की. बैठक में जमशेदपुर दौरे पर आये जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य, विधायक मंगल कालिंदी, इंटक प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पाण्डेय के अलावा अन्य कई नेता मौजूद रहे. इस दौरान झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य ने झारखण्ड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम को ईडी द्वारा कार्रवाई के तहत गिरफ्तारी के मामले में पार्टी गंभीर है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : इंटक कार्यालय में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती ने राकेश्वर पांडेय संग की बैठक
ईडी को न्यायालय के समक्ष देना होगा जवाब
भाजपा इससे पूर्व भी कई प्रदेश में अपने करीबी कारपोरेट के लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए इस तरह का हथकंडा अपना चुकी है. ईडी को न्यायालय के समक्ष स्पष्ट जवाब देना होगा. मंत्री आलमगीर आलम के मामले में हम न्यायालय की शरण में जाएंगे. भाजपा को इस तरह की कार्रवाई से झारखण्ड में कोई लाभ नहीं मिलने वाला. केंद्रीय महासचिव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की स्थिति अच्छी है. लोग बदलाव चाह रहे हैं. जमशेदपुर में जीत हमारी होगी. भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो में अब 12 वोल्ट भी नहीं बचा है और 440 से टक्कर लेने चले हैं.