फतेह लाइव, रिपोर्टर.

इनर-व्हील क्लब जमशेदपुर वेस्ट ने विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर कदमा स्थित टाटा वर्कर्स यूनियन उत्क्रमित विद्यालय में गुरुवार को चित्रांकन और वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया। इन दोनों प्रतियोगिताओं में कक्षा 11 व 12 के करीब पचास बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान विद्यालय के प्रधान शिक्षिका सुश्री सेतेंग केरकेट्टा तथा शिक्षिका सुश्री शिप्रा मिश्रा बच्चों के बीच उपस्थित रही और कार्यक्रम की ब्यवस्थापना की।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : जुगसलाई में ट्रेन के आगे व्यक्ति ने कूदकर दी जान, नहीं हुई पहचान, देंखे – video

चित्रांकन प्रतियोगिता में संस्था के आईएसओ निवेदिता सिन्हा और संपादिका उषा महतो विचारक के रूप शिरकत की जबकि वाद-विवाद प्रतियोगिता की मूल्यांकन डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरर निभा मिश्रा और शिप्रा मिश्रा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम की संचालन में संस्था के प्रेसिडेंट पापिया चटर्जी के साथ-साथ उर्वशी वर्मा, बबिता केडिया, कविता हेम्ब्रम आदि का योगदान रहा।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version