- चिकित्सा सेवा में 41 वर्षों से जुटे डॉ. विद्याभूषण महतो को मिला सम्मान
- सेवा और करुणा की मिसाल हैं डॉ. महतो जैसे समर्पित चिकित्सक
फतेह लाइव, रिपोर्टर
इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट ने मंगलवार, 1 जुलाई को नए सत्र की शुरुआत के साथ डॉक्टर्स डे मनाया. क्लब की अध्यक्ष सनोबर हसन के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में चिकित्सा क्षेत्र में निस्वार्थ सेवा दे रहे डॉक्टरों को सम्मानित किया गया. विशेष रूप से 41 वर्षों से समाज की सेवा कर रहे डॉ. विद्याभूषण महतो, उनकी सहायक रेखा, वाडण, और पैथोलॉजिस्ट सुजन अधिकारी को गोलमुरी स्थित उनके क्लीनिक में जाकर क्लब की ओर से सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें : आदिवासी समाज और शहीद वंशजों पर लाठीचार्ज से आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका राज्य सरकार का पुतला
डॉ. महतो का क्लीनिक ग्रामीणों के लिए बना आशा का केंद्र
डॉ. महतो द्वारा संचालित क्लिनिक वर्षों से गरीब एवं जरूरतमंद मरीजों के लिए इलाज का एक भरोसेमंद केंद्र रहा है. चाहे मरीज के पास पैसा हो या नहीं, उन्हें यहाँ दवा के साथ-साथ स्नेह और सम्मान भी मिलता है. इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी निभा मिश्रा, क्लब की पूर्व अध्यक्ष पापिया चटर्जी, अरुणा सिंह, जया चौधरी, अनुप सोहनपॉल सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित थे. क्लब ने इस आयोजन के माध्यम से चिकित्सा सेवा में लगे लोगों को समाज में नई प्रेरणा देने का कार्य किया.