फतेह लाइव, रिपोर्टर.

इनर व्हील क्लब जमशेदपुर वेस्ट ने महिला दिवस के अवसर पर 7 मार्च को साकची बंगाल क्लब में तीन दिवसीय इनरव्हील हार्ट का आयोजन किया. इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का उद्घाटन AIWC प्रेसिडेंट पारूल मंगल ने किया. इस कार्यक्रम के दौरान क्लब अध्यक्ष पापिया चटर्जी ने महिलाओं के सशक्तिकरण की कामना की और समाज में उनके योगदान को सराहा.

इनर व्हील क्लब जमशेदपुर वेस्ट पिछले छः सालों से सफलतापूर्वक यह कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. यहां इमबरयडरी साड़ीयां, कुर्ती, ड्रेस मैटीरियल , होम डेकोर सामान, ज्वेलरी और खाने- पीने के सामान उपलब्ध हैं. यह इनर व्हील साठ महिलाओं के स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता का सशक्त मंच है. इसके संचालन से कई महिलाओं को अपने हस्त निर्मित और अन्य उत्पादों को प्रदर्शित और बेचने का मौका मिलता है.

इस अवसर पर डिस्ट्रीक्ट ट्रेजरर निभा मिश्रा, पीपी उर्वशी वर्मा, पीपी अमीता सिन्हा, आई-पीपी बबीता केडिया, आईएसओ निवेदिता सिन्हा, सेक्रेटरी अंतरा चक्रवर्ती, संपादक उषा महतो सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे. सभी ने मिलकर महिला सशक्तिकरण और एकजुटता का संदेश दिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version