फतेह लाइव, रिपोर्टर.
इनरव्हील क्लब जमशेदपुर वेस्ट द्वारा मंगलवार को विश्व दिव्यांग दिवस पर कदमा स्थित “स्कूल ऑफ जाय” में विशेष रूप से सक्षम बच्चों के साथ मनाया गया। इनरव्हील क्लब की यह मान्यता है कि हर इंसान को उसकी अपनी सम्मान, आत्ममर्यादा और हक के साथ जीने की अधिकार है। इस दिशा में इनरव्हील क्लब-जमशेदपुर वेस्ट समाज के हर एक तबके और उसमें गुजर-बसर करनेवाले लोगों तक पहुंच कर उनको हर सम्भव मदद की चेष्टा हमेशा जारी रखते है।
विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर “स्कूल ऑफ जाय” के बच्चयों के बीच तरह-तरह के खेल सामग्री, खिलौना, कॉपी, पेंसिल, ड्राइंग किताब, क्रेयॉन आदि भेंट किया गया।
संस्था के सदस्या गन घण्टों बैठ कर इन विशेष रूप से सक्षम बच्चयों के दिनचर्या और उनके रोजमर्रे की ज़िंदगी के बारे उनसे बात किये।
इस मौके पर क्लब अध्यक्ष पापिया चटर्जी, उपाध्यक्ष सनोबर हसन संपादिका उषा महातो एवं स्वागता साहा उपस्थित थीं।