फतेह लाइव, रिपोर्टर।

सुप्रसिद्ध इंटरनेशनल रागी भाई अनंतवीर सिंह अपनी मनोहर आवाज से लौहनगरी वासियों को गुरबाणी कीर्तन के जरिये निहाल करेंगे। शहर के कई गुरुद्वारों में उनका कार्यक्रम तय है. इसी बीच मंगलवार को शहर आगमन पर साकची गुरुद्वारा में सांझी आवाज संस्था ने उनका बुके देकर स्वागत किया.

संस्था के संस्थापक अध्यक्ष सतबीर सिंह सोमू के नेतृत्व में चंचल भाटिया, जगतार नागी, आकाशदीप ने उनसे मिलकर शहर के सिख समाज के बारे जानकारी दी. साथ ही उनके साथ देश विदेश में हुए कार्यक्रम पर भी बातें की. सोमू ने साथ ही रिफ्यूजी कॉलोनी गुरु तेग बहादुर जत्था के सदस्यों का भी आभार जताया और कहा कि समय समय पर कीर्तन समागम के जरिये सिख संगत को अनुभवी कीर्तनी, प्रचारकों की संगत कराते हैं. लास एंजेल्स वाले अनंतवीर सिंह इस दौरान जींस, टी शर्ट और काला चश्मा लगाकर युवाओं को आकर्षित कर रहे थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version