- पहलगाम हमले में निर्दोषों की हत्या पर की कड़ी निंदा
फतेह लाइव, रिपोर्टर
ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या कर दी गई थी. उन्होंने इसे मानवता को शर्मसार करने वाली घटना बताया और कहा कि पूरा देश इस घटना से गुस्से में है.
इसे भी पढ़ें : New Delhi : पाकिस्तान के सभी वीजा कैंसिल, पाकिस्तानियों को भारत से निकाला जाएगा – अमित शाह
पीड़ित परिवारों के प्रति जताई हमदर्दी, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग
सतनाम सिंह गंभीर, सुखविंदर सिंह सब्बी, दिलबाग सिंह और इंदर सिंह इंदर ने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और कहा कि दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान को इस घटना के लिए सबक सिखाना जरूरी है, क्योंकि पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह देता है.