फतेह लाइव, रिपोर्टर.
ग्रामीण भाजपा के अंतर्गत आने वाले जादूगोड़ा के भाजपा मंडल अध्यक्ष बिनोद सिंह की पिटाई की गयी है. इस पिटाई में मंडल अध्यक्ष घायल हो गये है. बताया जाता है कि उस वक्त मंडल अध्यक्ष जादूगोड़ा के हवेली रेस्टोरेंट में थे.वहां जमशेदपुर से गये हुए युवक पहुंचे थे.
युवकों के साथ उनकी कुछ कहा सुनी हो गयी, जिसके बाद उनकी पिटाई युवकों ने कर दी. इसको लेकर लिखित शिकयात की गयी है. युवकों की पहचान सीसीटीवी में हुई है. सीसीटीवी की ओर से इसकी जांच की गयी है.
इस मसले को लेकर भाजपा के नेता और कार्यकर्ता आक्रोशित है और हर स्तर तक जाने की तैयारी कर रही है. सीसीटीवी में कैद युवकों की तलाश की जा रही है.