फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बागुन नगर डी ब्लॉक में पदमा सोनी, गौरव और रुद्र संघ की पूरी टीम के द्वारा निकोला माँ पूजा के अवसर पर माता रानी की जगराता धूमधाम से कराई गई. इस कार्यक्रम में काफी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. माता के जगराता में मुख्य अतिथि के रूप में सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह शामिल हुए. इनके अलावे भाजपा नेता रतन महतो, शैलेश गुप्ता, समाजसेवी शंकर रेड्डी, छत्रपति शिवाजी सेना संस्थापक मनीष कुमार प्रसाद, झारखंड अध्यक्ष आभा वर्मा, रेनू , अनू, गीता देवी, रीता लोहार, ललीता, कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दुबे, अजय श्रीवास्तव, विकास गुप्ता, रामविलास शर्मा एवं काफी लोग माता के जागरण में शामिल हुए और माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गठबंधन सरकार में जेएनएसी के अधिकारी बेलगाम हो गए हैं