जमशेदपुर।
पाकिस्तान के कथाकथित मौलवी मुफ़्ती मुनीर अहमद आखून द्वारा सिख गुरुओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर जमशेदपुर के युवा सिख प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने गहरा रोष जताया है. शुक्रवार को एक बयान जारी करते हुए प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुर ने कहा कि मौलवी की सिख गुरुओं के लिए गलत बयानी एक ओछी सोच और सिख इतिहास के प्रति अज्ञानता है.
जमशेदपुरी का कहना है कि मौलवी ने आपत्तिजनक टिप्पणी कर पूरे सिख समाज को ठेस पहुंचायी है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
उन्होंने मांग की है कि मौलवी गलतबयानी के लिये यथाशीघ्र सिख समुदाय से माफी मांगे और अपने शब्द वापस लेते हुए आगे सिखों पर या सिख गुरुओं पर बयानबाजी से बचें.
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के एक मौलवी मुफ्ती मुनीर अहमद आखून ने सिखों के पहले गुरु नानक देव जी, दसवें गुरु गोबिंद सिंह जी और महाराजा रणजीत सिंह पर गलत बयानी करते हुए कहा था कि गुरु नानक देव जी ने इस्लाम कुबूल कर लिया था तथा अंत समय में मुसलमानों ने गुरुनानक देव जी के पार्थिव शरीर को कब्र में दफनाया था. जमशेदपुरी ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए मौलवी को पागल करार दिया है.