फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर एफसी अंडर-15 टीम ने एआईएफएफ जूनियर लीग ग्रुप के तीसरे मैच में बड़वानी एफसी को 5-0 से हराकर शानदार जीत दर्ज की. इस मैच में जमशेदपुर एफसी ने शुरुआत से लेकर आखिर तक अपना दबदबा कायम रखा और पहले हाफ में गोल करने के कई मौके बनाए. मार्शल हेमब्रम ने 15वें मिनट में जमशेदपुर एफसी के लिए गोल करके अपनी टीम को मनचाही शुरुआती बढ़त दिलाई. श्रीनिधि डेक्कन एफसी के वापसी के प्रयासों के बावजूद जमशेदपुर एफसी की मजबूत डिफेंस ने मजबूती से पकड़ बनाए रखी और हाफटाइम तक 1-0 की बढ़त बनाए रखी.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : चांडिल के निचले क्षेत्र में पहुंचा हाथियों का झूंड, बना रहे फसलों को निवाला

फिरदौश ने मारा हैट्रिक गोल

दूसरे हाफ में दोनों टीमें गोल की तलाश में आगे बढ़ती रहीं. 53वें मिनट में मनीष बानरा ने एक बेहतरीन गोल करके जमशेदपुर एफसी की बढ़त को बढ़ाया और अमन फिरदौश की सनसनीखेज हैट्रिक के लिए मंच तैयार किया. 79वें, 88वें और 90वें मिनट में फिरदौश के शानदार फिनिशिंग ने जमशेदपुर एफसी की 5-0 की शानदार जीत को सुनिश्चित किया, जिससे बड़वानी एफसी लड़खड़ा गया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : महिलाओं को समर्पित “सिरजनहारी” अलौकिक कीर्तन दरबार रविवार को

जीत के लय को बनाए रखना चाहेगी जमशेदपुर एफसी

जमशेदपुर एफसी 6 मई को सुबह 8 बजे कॉर्बेट एफसी के खिलाफ अपने आगामी मुकाबले के लिए तैयार है. जैसा कि उनका लक्ष्य अपनी जीत की लय को बनाए रखना है, टीम बड़वानी एफसी के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन से प्रेरणा लेगी, जिससे एआईएफएफ जूनियर लीग में आगे की सफलता के लिए उनकी उम्मीदों को बल मिलेगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version