• 21 मार्च को मिराज सिनेमा हॉल में होगी फिल्म की स्क्रीनिंग

फतेह लाइव, रिपोर्टर

         

जमशेदपुर में जेकेपी फिल्म्स द्वारा निर्मित छत्तीसगढ़ी फिल्म लॉकडाउन के मया  आगामी 21 मार्च 2025 को गोलमुरी स्थित मिराज सिनेमा हॉल में प्रदर्शित की जाएगी. इस फिल्म के निर्माता डॉ. जे के देवांगन और सह निर्माता डॉ. प्रतिमा देवांगन हैं, जबकि फिल्म का निर्देशन और लेखन एम डी हबीब ने किया है. फिल्म की 90% शूटिंग जमशेदपुर में ही हुई है, और इसमें छत्तीसगढ़ के कलाकारों के साथ-साथ जमशेदपुर से भी कई कलाकार जुड़े हैं. फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे अभिनेता शीवा साहू, नितीन ग्वाला और अभिनेत्री स्नेहा देवांगन हैं, जो इस फिल्म के साथ अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बर्मामाइंस गुरुद्वारा कमेटी ने ज्योति सिंह मठारू को किया सम्मानित

लॉकडाउन के मया एक पारिवारिक फिल्म है, जो लॉकडाउन के दौरान लोगों के बीच मदद और प्रेम के भाव को दर्शाती है. इसमें एक त्रिकोणीय प्रेम कहानी को रोचक अंदाज में प्रस्तुत किया गया है, जिसमें कॉमेडी, इमोशन, रोमांस और एक्शन का बेहतरीन मिश्रण होगा. फिल्म का पोस्टर बुधवार को विधिवत लॉन्च किया गया, जिसमें जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू भी उपस्थित रही. उन्होंने फिल्म के निर्माताओं और कलाकारों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें भविष्य में और सफलता की कामना की.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version