जमशेदपुर.
जगरनाथ रथ यात्रा के पावन पर्व पर मंगलवार को समाजिक संस्था जन सेवा संघ ट्रस्ट के द्वारा Bistupur स्थित गोलचक्कर पर शिविर लगा कर रथ यात्रा में सम्मलित सभी श्रद्धालुओं की सेवा हेतु चना-शरबत बांटा गया. संस्था के संस्थापक सूरज कुमार ने बताया कि जगरनाथ प्रभु की भक्ति में मानव को प्रेम, करुणा, आपसी सद्भाव और मानवता के कल्याण का संदेश मिलता है. उनके बताए मार्ग का अनुशरण करना ही सच्ची सेवा है. सेवा शिविर में मुख्य रूप से कल्याणी पाठक, रेणु सिंह, प्रीति राव, अभिषेक कुमार, विकाश कुमार, गौतम रविदास, प्रशांत सिन्हा, मिठू कुमार, अभिजीत बोस, गोपाल सिंह, गणेश राव, प्रकाश शर्मा, बादल शर्मा, विशाल कुमार, सूरज सिंह, विजय चौहान, किशन कुमार, अमन सिंह, अभिषेक पांडे, कुणाल शर्मा, अनूप जयसवाल मौजूद थे.