फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जनता दल (यूनाइटेड) महानगर अध्यक्ष अजय कुमार ने संगठन का विस्तार करते हुए उलीडीह रिपीट कॉलोनी निवासी प्रवीण सिंह को जनता दल (यूनाइटेड) उलीडीह मंडल का अध्यक्ष मनोनीत किया है. मंगलवार संध्या जद(यू) की टीम ने प्रवीण सिंह के रिपीट कॉलोनी स्तिथ आवास पर पहुंचकर इस मनोयन की घोषणा की और उन्हें माला पहनाकर व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया.

बताते चले की प्रवीण सिंह लंबे कालखंड से संगठानिक कार्यों से जुड़े हुए हैं. पूर्व में वे भारतीय जनता पार्टी उलीडीह मंडल के महामंत्री रह चुके है. भारतीय जनतंत्र मोर्चा उलीडीह मंडल अध्यक्ष सहित अन्य पदों पर कार्य करने का अनुभव प्राप्त है. वे जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय के साथ लंबे समय से सक्रिय हैं.

प्रवीण सिंह ने अपने मनोयन के लिए जद(यू) महानगर अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया. सिंह ने कहा की संगठन को सशक्त बनाने और निचले पायदान तक संगठन गढ़ने के लिए पूरी क्षमता के साथ कार्य करेंगे.
जद(यू) सुप्रीमो नीतीश कुमार और जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय के संदेश को जन-जन तक पहुंचाकर जन सेवा के कार्य में अपनी भूमिका निभाएंगे.

इस अवसर पर जदयू के प्रदेश महासचिव संजय ठाकुर, युवा जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, युवा जिला प्रवक्ता अमृता मिश्रा, समाजसेवी प्रतिभा सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version