फतेह लाइव, रिपोर्टर
जनता दल (यूनाइटेड) जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष अजय कुमार ने संगठन का विस्तार करते हुए कदमा थाना अध्यक्ष के रूप में कदमा रामजन्मनगर निवासी तारक मुखर्जी को मनोनीत किया है. उन्हें यह जिम्मेदारी संगठन के विस्तार और मजबूत करने के लिए दी गई है.
इसे भी पढ़ें : kolkata : कोलकाता के मेचुआपट्टी में श्रतुराज होटल में भीषण आग, 14 की मौ*त
तारक मुखर्जी का राजनीति में लंबा अनुभव है और वे भारतीय जनता पार्टी कदमा मंडल में विभिन्न दायित्वों का निर्वाह कर चुके हैं. उनके सांगठनिक क्षमता को देखते हुए यह महत्वपूर्ण पद सौंपा गया है. तारक मुखर्जी को कदमा थाना समिति का शीघ्र विस्तार करने का निर्देश भी दिया गया है.