फतेह लाइव, रिपोर्टर
जनता दल (यूनाइटेड) पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने आकाश शाह को पार्टी का जिला प्रेस प्रवक्ता मनोनीत किया है. श्रीवास्तव ने आज मनोनयन पत्र जारी करते हुए इसकी औपचारिक घोषणा की. आकाश शाह इससे पहले भारतीय जनतंत्र मोर्चा जमशेदपुर महानगर के जिला प्रवक्ता और जमशेदपुर पूर्वी के पूर्व विधायक सरयू राय के व्यावसायिक मामलों के विधायक प्रतिनिधि रह चुके हैं. उनके संगठन में दक्षता और निष्ठा को देखते हुए यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है. आकाश शाह ने अपने मनोनयन पर विधायक सरयू राय, जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आभार प्रकट किया. वे पेशे से व्यवसायी और जमशेदपुर के युवा समाजसेवी भी हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जुगसलाई विधायक ने छोटाबांकी डैम के सौंदर्याकरण की उठाई मांग, सदन में दिया प्रस्ताव