फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने जेम्को मछुआ बस्ती के पास हुए सड़क हादसे के मुद्दे पर अनशन कर रहे अमरेश कुमार से मुलाकात की और उनका अनशन तुड़वाया. अमरेश कुमार ने सड़क हादसे के बाद ट्रैफिक व्यवस्था और जनसमस्याओं को लेकर अनशन किया था. विधायक सरयू राय ने अमरेश को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा उठाए गए मुद्दे पर उपायुक्त से बात की गई है, और एसडीओ को इस संबंध में जिम्मेदारी दी गई है. सरयू राय ने कहा कि वह एसडीओ से शनिवार को मुलाकात करेंगे और मामले को जल्दी सुलझाने का प्रयास करेंगे. इस दौरान विधायक ने जूस पिलाकर अमरेश का अनशन तुड़वाया.

इसे भी पढ़ें : Giridih : अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

विधायक ने मृतक परिवार से मिलकर की मदद की अपील

इस बीच, शुक्रवार को सरयू राय ने जेम्को हादसे में मृत कृष्ण शर्मा और उनकी बेटी अंजली शर्मा के परिवार से भी मुलाकात की. इस हादसे में उनका बेटा विक्की शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया था. विधायक सरयू राय ने वरीय अधिकारियों को फोन किया और उन्हें इस परिवार की मदद करने की अपील की, साथ ही विक्की शर्मा के इलाज में कोई भी कसर न छोड़ने की बात कही. विक्की का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है, और विधायक ने अस्पताल के सुपरिटेंडेंट से भी बात की और विक्की के इलाज पर ध्यान देने को कहा.

इसे भी पढ़ें :  Potka : पोटका के सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में 16 मार्च से क्रिकेट और फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की उम्मीद

सरयू राय ने यह भी कहा कि जेम्को इलाके में भारी वाहनों के आवागमन से समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं और इन्हें रोकने के लिए प्रशासन को कदम उठाने की आवश्यकता है. उनका कहना था कि सड़क पर भारी वाहन हटाना ही इस समस्या का स्थायी समाधान हो सकता है. विधायक ने यह भी कहा कि वह इस मुद्दे को प्रशासन के साथ हल करेंगे ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version