फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के जेम्को महानंद बस्ती निवासी आस्तिक प्रमाणिक गरीब परिवार के दो जुड़वा बच्चे दुर्भाग्यवश ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हो गए थे. गहरा दुख है कि उनमें से एक बच्चे आदित्य प्रमाणिक की हाल ही में मृत्यु हो गई है. परिवार शोक में डूबा हुआ है और अब दूसरे बच्चे आयुष प्रमाणिक के बेहतर इलाज की उम्मीद लगाए बैठा है.
इसे लेकर सामाजिक कार्यकर्ता करनदीप सिंह ने रविवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की और गहरी संवेदनाएं व्यक्त की. उन्होंने परिवार को इस कठिन समय में हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया. सिंह ने स्थानीय प्रशासन एवं समाज से भी अपील की कि वे इस बच्चे के इलाज में यथासंभव सहयोग करें ताकि उसकी जान बचाई जा सके.
सिंह ने कहा की वे मंगलवार को जिले के उपायुक्त से आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की मांग करेंगे. पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है और बेहतर इलाज के लिए सरकारी सहायता एवं जनभागीदारी की सख्त आवश्यकता है.