फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र के जेम्को चौक के पास बुधवार रात हुए सड़क हादसे में बुलेट सवार युवक संदीप दास (20) की मौत हो गई. सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण उसकी घटनास्थल पर ही हालत नाजुक हो गई थी. हादसे के वक्त उसने हेलमेट नहीं पहना था. परिजन उसे देर रात एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि संदीप की बुलेट सड़क पर आए एक सांड से टकरा गई थी. टक्कर के बाद वह सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया, हालांकि, परिजनों का कहना है कि संदीप किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया था.

यह भी पढ़े : Today Horoscope :  15 मई 2025 का राशिफल | जाने आज किसकी चमकेगी किस्मत? 

संदीप मनीफीट स्थित बीर बिरसागढ़ बस्ती का निवासी था और तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था. बुधवार रात वह अपने बड़े भाई चंदन दास को टाटा मोटर्स में ड्यूटी पर छोड़कर बुलेट से घर लौट रहा था. आईटीआई करने के बाद वह एक कंपनी में ट्रेनिंग कर रहा था. बुधवार को क्लोजर होने के कारण वह ट्रेनिंग पर नहीं गया था. संदीप के पिता अशोक दास की भी 8 साल पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है. घटना की सूचना पर टेल्को पुलिस मौके पर पहुंची और फिलहाल पुलिस ने गुरुवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version