- सदस्य संख्या बढ़ाने और समाज सेवा पर हुई विस्तृत चर्चा
फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड क्षत्रिय संघ की मासिक बैठक जुगसलाई क्षत्रिय संघ के अध्यक्ष योगेंद्र किशोर सिंह के आवास पर आयोजित की गई. बैठक में संगठन की सदस्य संख्या बढ़ाने के साथ-साथ समाज के कमजोर वर्ग की मदद करने के तरीकों पर चर्चा की गई. इस दौरान बिस्टुपुर, सोनारी, कदमा, सिदगोड़ा, गोलमुरी, आदित्यपुर, एनआईटी, बिरसा नगर, जेमको, गोविंदपुर, परसुडीह, बागबेड़ा और जुगसलाई इकाइयों के अध्यक्षों सहित संघ के विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कदमा पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार, दो देशी पिस्तौल और आइफोन बरामद
बैठक में संगठन के महामंत्री बंटी सिंह, उपाध्यक्ष मुन्ना सिंह, कोषाध्यक्ष रंजित सिंह, सचिव अमित सिंह, प्रेस सचिव सुनील कुमार सिंह और अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने समाज की बेहतरी के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर विचार व्यक्त किया. इस अवसर पर समाज के सक्रिय सदस्यों को एकजुट करने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कदम उठाने का निर्णय लिया गया.