फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष पद के लिए 13 अप्रैल को आयोजित चुनाव के परिणाम की औपचारिक घोषणा की गई. इस चुनाव में सुरेश चंद्र अग्रवाल ने शानदार तरीके से विजय प्राप्त की, और वर्तमान अध्यक्ष बसंत कुमार मित्तल को 499 मतों के भारी अंतर से पराजित किया. इस चुनाव के परिणाम ने झारखंड के मारवाड़ी समाज में जबरदस्त उत्साह का माहौल उत्पन्न किया, जहां समाज के हजारों सदस्यों ने मतदान में भाग लिया. चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रही, जिसके लिए चुनाव समिति की सराहना की गई.
इसे भी पढ़ें : Giridih : महिलाओं के गले से चेन छीनने वाले गिरोह के सदस्य को पुलिस ने पकड़ा
सुरेश चंद्र अग्रवाल ने चुनाव में कुल 1851 वोट प्राप्त किए, जबकि बसंत मित्तल को 1352 वोट मिले. कुल मिलाकर 3279 वोटों में से 66 वोट रद्द हो गए. सबसे अधिक वोट हजारीबाग प्रमंडल (180 वोट), संथाल परगना प्रमंडल (181 वोट), धनबाद प्रमंडल (616 वोट) और रांची प्रमंडल (421 वोट) में सुरेश चंद्र अग्रवाल को मिले, जिससे उन्हें कुल 499 मतों का भारी अंतर मिला. चुनाव परिणामों के बाद सुरेश चंद्र अग्रवाल ने कहा, “यह जीत मेरी नहीं, बल्कि झारखंड मारवाड़ी समाज के विश्वास और एकता की जीत है.”
इसे भी पढ़ें : Bokaro : झारखंड में नक्सलियों के खात्मे के लिए पुलिस का बड़ा कदम
धनबाद प्रखंड में कुछ तकनीकी कारणों से पुनः मतदान कराया गया था, जिसमें सुरेश चंद्र अग्रवाल ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की. चुनाव के बाद सुरेश चंद्र अग्रवाल ने अपने संबोधन में समाज के विश्वास और एकता को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य समाज को और अधिक मजबूत करना और युवा वर्ग को जोड़ना रहेगा. इस अवसर पर धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल, पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष मुकेश मित्तल, और रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष ललित पोद्दार ने भी सुरेश चंद्र अग्रवाल की जीत पर बधाई दी और कहा कि वे मारवाड़ी समाज को एक नई दिशा देंगे और सशक्त सम्मेलन की स्थापना करेंगे.