फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड सिख विकास मंच के संस्थापक अध्यक्ष गुरदीप सिंह पप्पू के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव को रिसीव करने उपरांत उनका स्वागत फूलों का गुलदस्ता एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया. अवतार सिंह गांधी विश्व हिंदू परिषद झारखंड प्रांत के अधिकारी द्वारा उन्हें अंग वस्त्र प्रदान किया गया. परमजीत सिंह सबलोक चन्नी, दलजीत सिंह बाबू एवं इंदर सिंह इंदर ने भी स्वागत में उपस्तिथि दर्ज कराई तथा सकची गोलचक्कर में सभी लोगों ने रोड शो में शामिल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़, भाजपा प्रत्याशी विद्युत करण महतो एवं जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा एवं कई लोगों का फूलों की वर्षा कर स्वागत किया. सिख समाज की तरफ से लगाए जैकारे बोले सो निहाल…. सत श्री अकाल से पूरा माहौल गूंज उठा, जिसका दोनों हाथ जोड़ कर सब ने अभिवादन किया.
इस दौरान गुरदीप सिंह पप्पू, अवतार सिंह गाँधी, इंदर सिंह इंद्र, दलजीत सिंह बाबू, परमजीत सिंह चन्नी, गुरबख्श सिंह, अमरजीत सिंह धंजल, जसवंत सिंह, जस्मैर सिंह जस्सी, संत्ता सिंह, जसप्रीत सिंह,
कंवलजीत सिंह विन्नी, रंधीर सिंह, जसवंत सिंह भोमा, गच्छी विल्कु,
गूरदयाल सिंह टीटू, सन्नी सिंह आदि उपस्थित थे.